Posts

Showing posts from February, 2021

INDRODAPARK - 21 Feb, 2021

Image
  नमस्ते दोस्तो, शुभसवार आज में सुबह ७ बजे उठी क्योकि आज रविवार है तो फिर काज किसीका टिफ़िन बनाना नहीं था। मे फ्रेश होकर गार्डन में टहलने गई। उसके बाद ८ बजे मेने सुबह का नास्ता बनाना शुरू किया। आज मेने नास्तेमें ढोकला और साथमे चाय बनाई थी। मेरी देरानी और जेठानी ने सारे कपडे धो डाले। ९ बजे हम सबने मिलके नास्ता किया।  जब हम नास्ता कर रहे थे उस समय पर मेरे जेठजीने बताया आज इन्द्रोडा नेचर पार्क जाना है। मेने और मेरी सास ने मिलके घरका सारा काम किया। मेरी देरानी और जेठानी अपनी दोनों बच्चियों को तैयार किया। आज हमे घरसे ही नास्ता बना के ले जाना था। क्युकि वहा इन्द्रोडा नेचर पार्क में खाने की कोई व्यवस्था नहीं है।तो मेने हम सब के लिए आलू-पोहे बनाये। और साथमे नमकीन (मूंगदाल, चनादाल, सिंगभुजिया)और भेल बनाने के लिए साथमे प्याज, टमाटर,धनिये और नींबू लिए।  आज मेरे साथ मेरे पति, मेरे दोनों जेठ-जेठानी, देर-देरानी, मेरे तीनो भतीजी और एक भतीजा थे। हम घरसे ११ बजे निकले। ११:३० बजे तक हम इन्द्रोडा नेचर पार्क पहुंच गए। हमने सबकी टिकिट ली और प्रवेश हुए। यह पार्क गांधीनगर में उपस्थित है। COVID...

LIFE OF HOUSEWIFE - 20 Feb, 2021

Image
  नमस्ते दोस्तो, शुभसवार आज में सुबह ५:०० बजे उठ गई थी। मुझे आज मेरी भतीजी के साथ योग करने थे। दो दिन से वह मेरे पीछे पड गई थी उन्हें सुबह उठकर गार्डन में घूमने और योग करने जाना था। लेकिन मे उठ नहीं सकती । आज उसका सुबह ५ बजे फ़ोन आया था इसलिए में उठ गई। फिर में जल्दी तैयार होकर उनके साथ गई। सुबह का समय चलने के लिए सबसे अच्‍छा होता है। क्‍योंकि इस समय हमारा दिमाग तनाव मुक्‍त होता है। फिर हम दोनो पहले गार्डन की हरियाली घासमे नंगे पाव रखकर चलन शुरू किया। घास पर नंगे पैर चलना कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। जैसे की मधुमेह रोगी के लिए, अच्छी नींद के लिए, और सबसे ज्यादा फायदा आँखों को स्वस्थ रखने क लिए होता है। उसके बाद हमने मैडिटेशन, सूर्य नमस्कार किये और घर वापस आ गए। ६ बज गए थे फिर में जल्दी नाहकर भगवान की पार्थना की। और तुलसी को पानी चढ़ाया।  मेरा सुबह का नास्ता बनाने का समय हो गे था। में रसोड़े में गई मुझे आज दो सब्जी और रोटी बनानी थी क्यूंकि चार टिफिन बनाने होते है उसके १० लोगो का खाना बनाना पड़ता है। मेने सबसे पहले कठोल को उबलने के लिए रख दिए जब तक कठो...

FAMILY FUNCTION ( MARRIAGE ) - 19 Feb, 2021

Image
  नमस्ते दोस्तो, शुभसवार     आज में सुबह ७:३० बजने के बावजूद भी सो रही थी। क्यूंकि आज मुझे  घरकाम का कोई चिन्ता नहीं थी। मेरी मम्मीने भी मुझे सोने दिया। ७:४५ को मेरी नन्द का फ़ोन आया। उनको ब्युटी पार्लर में जाना था। लेकिन उसको मालूम नहीं था। यहाँ ब्यूटी पार्लर कहा है। फिर मेने एड्रेस बताया। उनका फ़ोन आया तो मेरी नींद भी उड गई। और आज मुझे अपने सास-ससुर के साथ शादिमें जाना था। इसलिए मेंने जल्दी ड्रेस-उप किया और तैयार हो गई।  ९ बजे नास्ता किया। उसके बाद हम शादी में गए। हम शादी क मंडप में ११:०० बजे पहुंच गए थे लेकिन बारात अभी तक पहुंची नही। फिर हम लोग साथ में बैठे।   तब दूर से बरात में दूल्हे और उनके दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ आती हुई नजर आई। दूल्हे की बहनने किसी भी बुरी किस्मत या "बुरी नजर" को रखने के लिए दूल्हे के सिर पर सिक्कों की एक थैली लहराई। फिर बारात घोड़े पर दूल्हे के साथ रवाना होती हुई और साथ में पार्टी नृत्य करती हुई और दुल्हन के घर आ पहुंची। दुल्हन की माँ दूल्हे की आरती की और उसके माथे पर टीका लगाया।  अब गुजराती शादी की एक अनोखी रस्म होत...

LIFE OF HOUSEWIFE - 18Feb, 2021

Image
  नमस्ते दोस्तो, शुभसवार     आज में सुबह ४:३० बजे उठी और अपनी हथेली देखकर मंत्र उच्चारण किया। आज मुझे मेरे पप्पा के घर गांव जाना था। इसलिए मुझे सुबह जल्दी उठना पड़ा। क्युकि मेने पहलेसे ही सुबह ६:०० की बस बुक कर रखी थी। मेरे साथ मेरे सास -  ससुर भी आनेवाले थे। दरअसल एक सप्ताह पहले मेरे पप्पा का मुझे फ़ोन आया था की मेरे भाई के लिए लड़की देखने के लिए जाना है। इसलिए आज मुझे मेरे गांव जाना है।  मैंने जल्दी फ्रेश होकर मेने चाय बनाई आज मुझे सुबह का नास्ता बनाने का समय नहीं मिला।  उसके बाद मेरे पतिने हम तीनो को बस स्टेशन छोड़ दिया। हम सही वक्त पे मेरे गांव पहोच गए। मेरे घर पे मेरी दादी ही मौजूद थी मेरे मम्मी -पप्पा खेतर गए थे। वह खतरमें सब्जी बेचने के लिए लेने गए थे। हमारा खेतर घरसे ५ मिनट की दुरी पर है।  मुझे खेतर जाना और खेतर में काम करना बहूत पसंद है।  में जब छोटी थी तो मेरी मम्मी के साथ हररोज खेतर आती थी।  बगलमें ही मेरी प्राइमरी स्कूल थी। स्कूल में जब भी लंच के  टाइम मेरे सभी सहेली के साथ खेतमें खेलने के लिए चली जाती थी। इस खेतसे मेरी बहुत ...

LIFE OF HOUSEWIFE - 17 Feb, 2021

Image
  नमस्ते दोस्तो , शुभसवार   आज में सुबह ५ : ३० बजे उठी और अपनी हथेली देखकर मंत्र उच्चारण किया। उसके बाद में बाथरूम में फ्रेश होकर बगीचेमे दौड़ने गई। फिर मैं स्नान करने गई और उसके बाद मेंने ड्रेस-उप किया । उसके बाद मैंने पूजा कक्ष में बैठकर भगवान से प्रार्थना की और १५  मिनट तक ध्यान किया।  में जब ७  बजे मैं किचनमे  गई । आज मुझे रसोई बनानी थी आज मेने भिंडी की सब्जी और एक कठोल बनाया था।  भिंडी की सब्जी मेरे पतिको बहुत पसंद है। मेरे घरमे कल सुबह खाने में क्या बनाना है वो अगले दिन शाम को तय  किया जाता है। मेने रसोई बनाई और मेरी देरानी ,मेरी जेठानी ने मिलके सरे कपड़े धोए। ८:३० बजे रसोई और कपड़े धोने का काम कर डाला। हमारे पास वाशिंगमशीन भी है उसका बहुत कम उपयोग करते है।  फिर ८:४५  को  हम सबने मिलके नास्ता किया।  आज सुबह के खाने क साथ अंकुरित किये हुए मुंग और भिगोये हुए बादाम थे ।   उसके बाद हम तीनों ( में, मेरी देरानी और मेरी जेठानी )ने मिलके घर का सारा काम लिपटाया बर्तन, कपड़े और बाथरूम धोना और झाड़ू - पोछा ...

LIFE OF HOUSEWIFE - 16 Feb, 2021

Image
नमस्ते दोस्तो , शुभसवार   आज में सुबह ६ बजे उठी और अपनी हथेली देखकर मंत्र उच्चारण किया। फिर मैं स्नान करने गई   और उसके बाद मेंने ड्रेस-उप किया । उसके बाद मैंने पूजा कक्ष में बैठकर भगवान से प्रार्थना की और १५  मिनट तक ध्यान किया।  में जब ७  बजे मैं किचनमे  गई । वहां पहलेसे ही मेरी देरानी मौजूद थी। तो मुझे आज रसोड़े में कुछ भी बनाना नहीं था इसलिए में कपड़े धोने चली गई। मेने उसको बोला की कोई भी चीज की मदद लेनी हो तो बता देना। फिर में और मेरी जेठानी ने  मिलके कपडे धोये। आज ज्यादा कपडे नहीं थे इसलिए ८ बजे तक हम दोनोने मिलके सारे  कपडे धो डाले। फिर ८:४५  को  हम सबने मिलके नास्ता किया।  सुबह के नास्तेमे हम सबसे पहले भिगोके हुए मुंग, चने और मूंगफली खाते  है उसके साथ भिगोई हुई बादाम भी खाते  है। में हररोज ५ बादाम लेती हु क्यूकि मुझे आँख के दूर के चश्मे है। और फल सब्जी और रोटी होती है।  उसके बाद हम तीनों ( में, मेरी देरानी और मेरी जेठानी )ने मिलके घर का सारा काम लिपटाया बर्तन, कपड़े और बाथरूम धोना और झाड़ू - पो...

VALENTINE DAY - 14 Feb , 2021

Image
नमस्ते दोस्तो , शुभसवार   आज में सुबह ६ बजे उठी और अपनी हथेली देखकर मंत्र उच्चारण किया।   कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती । करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम ॥ इस श्लोक  का अर्थ ये है की मेरे हाथ के सामने देवी लक्ष्मी का वास है। केंद्र भाग का घर विद्यादात्री सरस्वती और भगवान विष्णु का मूल भाग है। इसलिए मैं उसे सुबह देखता हूं। इस श्लोक में लक्ष्मी, धन की देवी, सरस्वती, विद्या की देवी और सृष्टि के प्रणेता भगवान विष्णु की प्रशंसा की गई है, ताकि जीवन में धन, ज्ञान और भागवत कृपा प्राप्त हो। दिन की शुभ शुरुआत की शुभ चीजों को देखकर ही शुरू करें। इसके लिए, भारतीय ऋषियों और संतों ने हमें हाथों के दर्शन का संस्कार दिया है। शास्त्रों में भी जागने पर, दोनों हाथों की हथेलियों (करतल) के दर्शन का विधान है। इससे व्यक्ति की स्थिति में सुधार होता है और भाग्य में वृद्धि होती है। इसलिए मैं इस श्लोक का प्रतिदिन उच्चारण करती  हूं।  उसके बाद मेरे पति को वैलेंटाइन डे  विश किया।  फिर मैं स्नान करने जाती हूं और तैयार होती  हूं। उसके बाद मैंने पूजा कक...

INTRODUCTION - HOUSEWIFE

Image
नमस्ते दोस्तों, मैं एक आईटी-इंजीनियर हूं, मैं अपने जेठ की कंपनी में घरसे काम करती हूं।मैं चौबीस साल की हूँ। में गुजरात में रहती हु । मेरी शादीको ३ साल पुरे होनेको आये हे।  में संयुक्त परिवार में रहतीं हूं। मेरे परिवार में कुल मिलाके ६० सदस्य रहते हे। मेरे परिवार में पच्चीस सदस्य गाँव में रहते हैं और बाकी सदस्य अहमदाबाद में रहते हैं। मेरे परिवार मेरे पति, सास-ससुर , काकी-सास , काकाजी, बड़े भाई-भाभी, भतीजी और भतीजे के साथ रहती हूं। मैं घरकाम के साथ-साथ वेब डिजाइनिंग और ब्लॉगिंग भी करती हूं। मेरे पति भी एक आईटी-इंजीनियर हैं। वह मेरे हर काम में मेरी बहुत मदद करते है। एक गृहिणी के दैनिक ब्लॉग लिखने का कारण यह है कि बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि एक गृहिणी की दिनचर्या कैसी होती है। इसलिए मैं आपके साथ अपनी " Daily Life of Housewife " ब्लॉग श्रृंखला साझा करने जा रही हूं।   धन्यवाद, ऐक गृहिणी   ----------------------------------------------------- English translation:   Hello friends, I am an IT-Engineer working from home for my brother in low's company. I a...