LIFE OF HOUSEWIFE - 20 Feb, 2021

 

नमस्ते दोस्तो,
शुभसवार

आज में सुबह ५:०० बजे उठ गई थी। मुझे आज मेरी भतीजी के साथ योग करने थे। दो दिन से वह मेरे पीछे पड गई थी उन्हें सुबह उठकर गार्डन में घूमने और योग करने जाना था। लेकिन मे उठ नहीं सकती । आज उसका सुबह ५ बजे फ़ोन आया था इसलिए में उठ गई। फिर में जल्दी तैयार होकर उनके साथ गई।

सुबह का समय चलने के लिए सबसे अच्‍छा होता है। क्‍योंकि इस समय हमारा दिमाग तनाव मुक्‍त होता है। फिर हम दोनो पहले गार्डन की हरियाली घासमे नंगे पाव रखकर चलन शुरू किया। घास पर नंगे पैर चलना कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। जैसे की मधुमेह रोगी के लिए, अच्छी नींद के लिए, और सबसे ज्यादा फायदा आँखों को स्वस्थ रखने क लिए होता है। उसके बाद हमने मैडिटेशन, सूर्य नमस्कार किये और घर वापस आ गए। ६ बज गए थे फिर में जल्दी नाहकर भगवान की पार्थना की। और तुलसी को पानी चढ़ाया। 

मेरा सुबह का नास्ता बनाने का समय हो गे था। में रसोड़े में गई मुझे आज दो सब्जी और रोटी बनानी थी क्यूंकि चार टिफिन बनाने होते है उसके १० लोगो का खाना बनाना पड़ता है। मेने सबसे पहले कठोल को उबलने के लिए रख दिए जब तक कठोल उबलकर तैयार नहीं हो जाता उसके साथ मेने दूसरी सब्जी काट डाली और दोनों की सब्जी का तड़का साथ में किया।उसके बाद मेने आटा गुद लिया। और खाने की सारी  चीजे एक जगह इकठ्ठी की। फिर मेने रोटी बनाना शुरु किया। 

हम सबने मिलके सुबह का खाना खाया। फिर हम तीनो ने मिलके घर का सारा काम लिपटाया। मेने बर्तन मांजे। और मेरी देरानी-जेठानी ने झाड़ू-पोछे लगाए। इस तरह मेरा सुबह का घरकाम १०:३० बजे तक पुरु हो गया। 

उसके बाद में जो हररोज करती हु वो सीरियल , व्हाट्सएप्प और यूट्यूब देखा। फिर मेने अपना लॅपटॉप खोला और ब्लोग  लिखना शुरु  किया। दोपहर का खाना  मुझे बनाना था फिर में रसोड़े में गई।  और खाना बनाया। दोपहरका  काम ३ बज तक चला जो में हररोज करती हु।

एक घंटा आराम किया फिर मेने अपना ऑफिस का काम चालु किया। आज मुझे ब्लॉग की डिज़ाइन बनानी थी। मेने उन पर २ कलाक काम किया। ७ बज गए थे। और शाम का खाना बनाने का समय हो गया था।  

मेने और मेरी देरानी दोनोने मिलके शाम का खाना बनाया। फिर हम सबने साथ मिलके खाना खाया। और घरकाम लिपटाया उसके बाद अपने परिवार के साथ थोड़ाक समय निकला। उसके बाद हम मेरे पति के साथ टहलने गई जब वापस आए तो १०:३० बज गए थे फिर में अपने बैडरूम में गई मुझे मेडिसिन लेनी थी वह मेने ली फिर मोबाइल लिया पुरे दिन के न्यूज़ पढ़ा , यूट्यूब देखा और ११:३० बजे हल्दीवाला दूध पीकर सो गई। 

 

------------------------------------------------------------

English Translation


Hello friends, 

Good morning

Woke up today at 5:00 am. I had to do yoga with my niece today. For two days, she was told me, she had to get up in the morning to walk in the garden and do yoga. But  I could not wake up. Today, he got a call at 5 in the morning so I got up. Then I quickly got ready and went with them.

Morning time is best for walking. Because at this time our mind is free from tension. Then we started the practice by placing bare feet in the greenery grass of the garden. Walking barefoot on the grass helps relieve many diseases. For example, for the diabetic patient, it is best to sleep well and to keep the eyes healthy. After that we did meditation, Surya Namaskar and came back home. It was past six o'clock and then worshiped the Lord by taking a quick bath. And offered water to Basil.

It was time to make my morning breakfast. I went to the cook today, I had to make two vegetables and chapatis because four tiffins have to be made and 10 people have to cook it. I first put the beans to boil until the beans is ready to boil, I cut another vegetable with it and tempered both the vegetables together. After that I tied the dough. And gathered all the food items in one place. Then I started making chapatis. 

We all met and ate our morning meal. Then the three of us got together and wrapped all the housework. I washed the dishes. And my sister-in-law did sweep and mop. In this way, my morning work was completed by 10:30 am.

After that, the people who used to watch serials, WhatsApp and YouTube. Then I opened my laptop and started writing blogs. I had to make lunch then I went to the cook. And cooked food. The afternoon work lasted till 3 pm, which I do every day.

Rested for an one  hour, then I started my office work. Today I had to make a blog design. I did 2 hours works on him. It was six o'clock. And it was time to cook the evening meal. 

Both I and my wife made dinner together. Then we all had dinner together. And wrapped up the housework after that a little time was spent with his family. After that we went for a walk with my husband when we came back, it was 10:30, then I went to my bedroom, I had to take medicine, I took the mobile again, read all the news of the day, watched YouTube and turmeric milk at 11:30 She fell asleep after drinking.

Comments

  1. Like general mother activity. Yoga, cooking and something else.. Fighting...

    ReplyDelete

Post a Comment