LIFE OF HOUSEWIFE - 16 Feb, 2021
नमस्ते दोस्तो ,
शुभसवार
आज में सुबह ६ बजे उठी और अपनी हथेली देखकर मंत्र उच्चारण किया। फिर मैं स्नान करने गई और उसके बाद मेंने ड्रेस-उप किया । उसके बाद मैंने पूजा कक्ष में बैठकर भगवान से प्रार्थना की और १५ मिनट तक ध्यान किया।
में जब ७ बजे मैं किचनमे गई । वहां पहलेसे ही मेरी देरानी मौजूद थी। तो मुझे आज रसोड़े में कुछ भी बनाना नहीं था इसलिए में कपड़े धोने चली गई। मेने उसको बोला की कोई भी चीज की मदद लेनी हो तो बता देना। फिर में और मेरी जेठानी ने मिलके कपडे धोये। आज ज्यादा कपडे नहीं थे इसलिए ८ बजे तक हम दोनोने मिलके सारे कपडे धो डाले।
फिर ८:४५ को हम सबने मिलके नास्ता किया। सुबह के नास्तेमे हम सबसे पहले भिगोके हुए मुंग, चने और मूंगफली खाते है उसके साथ भिगोई हुई बादाम भी खाते है। में हररोज ५ बादाम लेती हु क्यूकि मुझे आँख के दूर के चश्मे है। और फल सब्जी और रोटी होती है। उसके बाद हम तीनों ( में, मेरी देरानी और मेरी जेठानी )ने मिलके घर का सारा काम लिपटाया बर्तन, कपड़े और बाथरूम धोना और झाड़ू - पोछा लगाए । हम स्वयं गृहकार्य करते हैं। और मेरी सास मेरी दो भत्रीजी के साथ बगीचे में चली गई।
में १०:३० बजकर को फ्री हो गई। उसके बाद में जो हररोज करती हु वो सीरियल , व्हाट्सएप्प और यूट्यूब देखा। फिर मेने अपना लॅपटॉप खोला और ब्लोग लिखना शुरु किया। दोपहर का खाना मुझे बनाना था फिर में रसोड़े में गई। और खाना बनाया। दोपहरका काम ३ बज तक चला जो में हररोज करती हु।
एक घंटा आराम किया फिर मेने अपना ऑफिस का काम चालु किया। अभी एक घंटा हुआ ही नहीं था मुझे बाजार में सब्जी लेना था फिर में सब्जी लेनी चली गई। जब सब्जी घर लोटी तो ७ बज गए थे। और शाम का खाना बनाने का समय हो गया था।
मेने और मेरी देरानी दोनोने मिलके शाम का खाना बनाया। फिर हम सबने साथ मिलके खाना खाया। और घरकाम लिपटाया उसके बाद मेरे पति के साथ टहलने चली गई। १०:३० बज गए थे फिर में अपने बैडरूम में गई मुझे मेडिसिन लेनी थी वह मेने ली और हल्दीवाला दूध पीकर सो गई।
------------------------------------------------------------
English Translation
Hello friends,
Good morning
Today woke up at 6:20 am in the morning and saw his palm and chanted the mantra. Then I went to take a bath and after that I dressed up. After that I sat in the worship room and prayed to God and meditated for 15 minutes.
Good work. Keep writing.👍
ReplyDeleteFeels good to read your article 🙂🙂👐👐
ReplyDelete