LIFE OF HOUSEWIFE - 18Feb, 2021
नमस्ते दोस्तो,
शुभसवार
आज में सुबह ४:३० बजे उठी और अपनी हथेली देखकर मंत्र उच्चारण किया। आज मुझे मेरे पप्पा के घर गांव जाना था। इसलिए मुझे सुबह जल्दी उठना पड़ा। क्युकि मेने पहलेसे ही सुबह ६:०० की बस बुक कर रखी थी। मेरे साथ मेरे सास - ससुर भी आनेवाले थे। दरअसल एक सप्ताह पहले मेरे पप्पा का मुझे फ़ोन आया था की मेरे भाई के लिए लड़की देखने के लिए जाना है। इसलिए आज मुझे मेरे गांव जाना है।
मैंने जल्दी फ्रेश होकर मेने चाय बनाई आज मुझे सुबह का नास्ता बनाने का समय नहीं मिला। उसके बाद मेरे पतिने हम तीनो को बस स्टेशन छोड़ दिया। हम सही वक्त पे मेरे गांव पहोच गए। मेरे घर पे मेरी दादी ही मौजूद थी मेरे मम्मी -पप्पा खेतर गए थे। वह खतरमें सब्जी बेचने के लिए लेने गए थे। हमारा खेतर घरसे ५ मिनट की दुरी पर है।
मुझे खेतर जाना और खेतर में काम करना बहूत पसंद है। में जब छोटी थी तो मेरी मम्मी के साथ हररोज खेतर आती थी। बगलमें ही मेरी प्राइमरी स्कूल थी। स्कूल में जब भी लंच के टाइम मेरे सभी सहेली के साथ खेतमें खेलने के लिए चली जाती थी। इस खेतसे मेरी बहुत पुरानी यादे जुडी है। खैर अभी में उन बारेमे ज्यादा बात नहीं करुँगी।
फिर में मेरे मम्मी - पप्पा के साथ घर आई। दोपहर का समय हो गया था। मेरी मम्मी ने दोपहर का खाना बनाया। तब तक मेने आराम ही आराम किया में बहुत थक गई थी और वैसे भी पप्पा के घर आने के बाद मुझे बहुत ही आलस आ जाती है खास पहले दिन ज्यादा आलस आती है फिर दूसरे दिन से नार्मल हो जाता है। हम सबने मिलके खाना खाया। उसके बाद जल्दी से घर का सारा काम लिपटाया।में और मेरी मम्मी दोनों लड़की को देखने दूसरे गांव गए। वह गांव मेरे पियर से तक़रीबन्द १५ km जितना दूर है। वह मेरी बहन भी रहती है उनको दो प्यारी सी लड़किये है। मेने उन दोनों के साथ खूब मस्ती की। उसके बाद हम सब लड़की को देखने उनके घर गए। वह जाके सभी लड़कीवाले के परिवार से मिले। इन सबको मिलकर बहुत ख़ुशी हुई। फिर थोड़ी बातचीत लड़की से की उनके बारेमे बहुत कुछ जाना।और चाय-नास्ता करके वापस मेरी बहन के घर आ गए।
वहाँ हम थोड़ी देर बैठे। मेरी बड़ी भांजी हमारे साथ आई उनके नाना के घर। उसके बाद हम बाजार में गए वहासे हमने घर का सामान लिया और समोसे लेकर घर वापस आये। मुझे समोसे खाने बहुत पसंद है।घर आकर फ्रेश-उप होकर मेने और मेरी भांजी ने मिलकर बड़े आराम से समोसे खाये। मेरी मम्मीने शाम का खाना बनाया मुझे भूख नहीं लगी थी इसलिए मेने मना कर दिया था।उसके बाद में और मेरी भांजी दोनों टहलने चली गई। जब हम वापस आये तो सबने खाना खा लिया था और घर का काम भी हो गया था।
फिर हम सब मेरी दादी ,मम्मी-पप्पा और भाई के साथ बैठी और उस लड़की को देखने गए थे उनके बारे में चर्चा की। उसके बाद १० बजे हल्दी का दूध पीकर सो गई थी।
------------------------------------------------------------------------------------
English Translation
Hello friends,
Good morning
Woke up at 7:30 AM today and saw his palm and chanted the mantra. Today I was to go to my father's house village. So I had to get up early in the morning. Because I had already booked a 7:00 bus in the morning. My mother-in-law was also coming with me. Actually, a week ago, my father got a call that I had to go to see a girl for my brother. So today I have to go to my village.
Comments
Post a Comment