LIFE OF HOUSEWIFE - 18Feb, 2021

 

नमस्ते दोस्तो,
शुभसवार   

आज में सुबह ४:३० बजे उठी और अपनी हथेली देखकर मंत्र उच्चारण किया। आज मुझे मेरे पप्पा के घर गांव जाना था। इसलिए मुझे सुबह जल्दी उठना पड़ा। क्युकि मेने पहलेसे ही सुबह ६:०० की बस बुक कर रखी थी। मेरे साथ मेरे सास -  ससुर भी आनेवाले थे। दरअसल एक सप्ताह पहले मेरे पप्पा का मुझे फ़ोन आया था की मेरे भाई के लिए लड़की देखने के लिए जाना है। इसलिए आज मुझे मेरे गांव जाना है। 

मैंने जल्दी फ्रेश होकर मेने चाय बनाई आज मुझे सुबह का नास्ता बनाने का समय नहीं मिला।  उसके बाद मेरे पतिने हम तीनो को बस स्टेशन छोड़ दिया। हम सही वक्त पे मेरे गांव पहोच गए। मेरे घर पे मेरी दादी ही मौजूद थी मेरे मम्मी -पप्पा खेतर गए थे। वह खतरमें सब्जी बेचने के लिए लेने गए थे। हमारा खेतर घरसे ५ मिनट की दुरी पर है। 

मुझे खेतर जाना और खेतर में काम करना बहूत पसंद है।  में जब छोटी थी तो मेरी मम्मी के साथ हररोज खेतर आती थी।  बगलमें ही मेरी प्राइमरी स्कूल थी। स्कूल में जब भी लंच के  टाइम मेरे सभी सहेली के साथ खेतमें खेलने के लिए चली जाती थी। इस खेतसे मेरी बहुत पुरानी यादे जुडी है। खैर अभी में उन बारेमे ज्यादा बात नहीं करुँगी।  

फिर में मेरे मम्मी - पप्पा के साथ घर आई। दोपहर का समय हो गया था।  मेरी मम्मी ने दोपहर का खाना बनाया।  तब तक मेने आराम ही आराम किया में बहुत थक गई थी और वैसे भी पप्पा के घर आने के बाद मुझे बहुत ही आलस आ जाती है खास पहले दिन ज्यादा आलस आती है फिर दूसरे दिन से नार्मल हो जाता है। हम सबने मिलके खाना खाया। उसके बाद जल्दी से घर का सारा काम लिपटाया। 

में और मेरी मम्मी दोनों लड़की को देखने दूसरे गांव गए। वह गांव मेरे पियर से तक़रीबन्द १५ km जितना दूर है। वह मेरी बहन भी रहती है उनको दो प्यारी सी लड़किये है। मेने उन दोनों के साथ खूब मस्ती की। उसके बाद हम सब लड़की को देखने उनके घर गए। वह जाके सभी लड़कीवाले के परिवार से मिले। इन सबको मिलकर बहुत ख़ुशी हुई। फिर थोड़ी बातचीत लड़की से की उनके बारेमे बहुत कुछ जाना।और चाय-नास्ता करके वापस मेरी बहन के घर आ गए। 

वहाँ हम थोड़ी देर बैठे। मेरी बड़ी भांजी हमारे साथ आई उनके नाना के घर। उसके बाद हम बाजार में गए वहासे हमने घर का सामान लिया और समोसे लेकर घर वापस आये। मुझे समोसे खाने बहुत पसंद है।घर आकर फ्रेश-उप होकर मेने और मेरी भांजी ने मिलकर बड़े आराम से समोसे खाये। मेरी मम्मीने शाम का खाना बनाया मुझे भूख नहीं लगी थी इसलिए मेने मना कर दिया था।उसके बाद में और मेरी भांजी दोनों टहलने चली गई। जब हम वापस आये तो सबने खाना खा लिया था और घर का काम भी हो गया था। 

फिर हम सब मेरी दादी ,मम्मी-पप्पा और भाई के साथ बैठी और उस लड़की को देखने गए थे उनके बारे में चर्चा की। उसके बाद १० बजे हल्दी का दूध पीकर सो गई थी। 

 

------------------------------------------------------------------------------------

English Translation

 

Hello friends, 

Good morning

Woke up at 7:30 AM today and saw his palm and chanted the mantra. Today I was to go to my father's house village. So I had to get up early in the morning. Because I had already booked a 7:00 bus in the morning. My mother-in-law was also coming with me. Actually, a week ago, my father got a call that I had to go to see a girl for my brother. So today I have to go to my village.

I quickly made fresh tea and made tea, but today I did not get time to make breakfast. After that my husband left the bus station to all three of us. We reached my village at the right time. My grandmother was present at my house, my parents went to farm He had gone to take vegetables to sell vegetables. Our farm is 5 minutes away from home.

I love going to farm and working in farm. When I was younger, I used to come to Harrow farm with my mother. My primary school was next door. Whenever at school, I used to go to play in the field with all my friends at lunch time. My old memories are associated with this farm. Well, I will not talk about them much now. 

Then I came home with my mother - father. It was past noon. My mother made lunch. By then I was very tired in rest and anyway, after coming to father's house, I feel very lethargic, especially on the first day, I feel more lethargic and then the second day becomes normal. We all ate and ate together. Then quickly wrapped up all the housework.

Both my mother and I went to another village to see the girl. The village is about 15 km from my pier. She also lives with my sister, they have two lovely girls. I had a lot of fun with them both. After that we all went to their house to see the girl. He went and met all the girl's family. It was a great pleasure to meet them all. Then a little conversation with the girl came to know a lot about them, and after having tea and breakfast, came back to my sister's house.

We sat there for a while. My elder niece came with us to her maternal grandfather's house. After that we went to the market where we took home goods and returned home with samosas. I like to eat samosas. After coming home fresh and up, Main and my niece ate samosas very comfortably. My mother made the evening meal, I was not hungry, so I refused. After that both my niece went for a walk. When we came back, everyone had eaten and the housework was also done. 

Then we all sat down with my grandmother, mummy-papa and brother and went to see the girl and discussed about them. After that, at 10 o'clock, she was asleep after drinking turmeric milk.

 

 

Comments