LIFE OF HOUSEWIFE - 17 Feb, 2021

 

नमस्ते दोस्तो ,
शुभसवार  

आज में सुबह ५ : ३० बजे उठी और अपनी हथेली देखकर मंत्र उच्चारण किया। उसके बाद में बाथरूम में फ्रेश होकर बगीचेमे दौड़ने गई। फिर मैं स्नान करने गई और उसके बाद मेंने ड्रेस-उप किया । उसके बाद मैंने पूजा कक्ष में बैठकर भगवान से प्रार्थना की और १५  मिनट तक ध्यान किया। 

में जब ७  बजे मैं किचनमे  गई । आज मुझे रसोई बनानी थी आज मेने भिंडी की सब्जी और एक कठोल बनाया था।  भिंडी की सब्जी मेरे पतिको बहुत पसंद है। मेरे घरमे कल सुबह खाने में क्या बनाना है वो अगले दिन शाम को तय  किया जाता है। मेने रसोई बनाई और मेरी देरानी ,मेरी जेठानी ने मिलके सरे कपड़े धोए। ८:३० बजे रसोई और कपड़े धोने का काम कर डाला। हमारे पास वाशिंगमशीन भी है उसका बहुत कम उपयोग करते है।

 फिर ८:४५  को  हम सबने मिलके नास्ता किया।  आज सुबह के खाने क साथ अंकुरित किये हुए मुंग और भिगोये हुए बादाम थे ।  उसके बाद हम तीनों ( में, मेरी देरानी और मेरी जेठानी )ने मिलके घर का सारा काम लिपटाया बर्तन, कपड़े और बाथरूम धोना और झाड़ू - पोछा  लगाए । हम स्वयं गृहकार्य करते हैं।  

आज मेरे गांव से मेरे भतीजी और भतीजी और उसके साथ मेरी बड़ी सास भी आनेवाली है । मेरी बड़ी सास बहुत अच्छी है। वह पिछले साल यहाँ अमदाबाद में आई थी। उसके बाद उनको आने को मौका ही नहीं मिला। क्यूंकि COVID-19 का ज्यादा कहर चल रहा था

में १०:४५  बजकर को फ्री हो गई। उसके बाद में जो हररोज करती हु वो सीरियल , व्हाट्सएप्प और यूट्यूब देखा। फिर मेने अपना लॅपटॉप खोला और ब्लोग  लिखना शुरु  किया। दोपहर का खाना  मुझे बनाना था फिर में रसोड़े में गई।  और खाना बनाया और कपडे को इस्त्री की। दोपहरका  काम ३ बज तक चला जो में हररोज करती हु। 

में  जब तीन बजे आराम करने गई ही नहीं थी तब उस समय मेरे भतीजी,भतीजे और बड़ी सास पहोच गई।  उसने फ़ोन करके बताया था उनका दोपहर का खाना नहीं बनाना था वह तिनो बीच रास्तेमे होटलमे खाके आनेवाले थे। मेरी भतीजी यहाँ कॉलेज की पढाई करने आई है। वह सिविल इंजीनियर के प्रथम सत्रमे  है।अब तक तो वह ऑनलाइन पढाई करती थी। लेकिन  उसकी एग्जाम आनेवाली है इसलिए उन्हें कॉलेज जाना ज्यादा जरुरी है। 

मेने उसके साथ थोड़ी चर्चा की उसकी पढाई के बारे में उसने मुझे बताया की वह हॉस्टेल मिलने तक ही रुकेगी क्यूंकि उनकी कॉलेज हमारे घर से भहुत दूर है। मेरी भतीजी पढाई में ज्यादा अच्छी है। वह १२ सायन्स में ज्यादा स्कोर से पास हुई है। और एडमिशन भी फ्री में मिला है।

मेने आज आराम नही किया। फिर ४ - ६:३० तक लैपटॉप में अपना ऑफिस का काम किया। फिर शाम को भगवान के दिये जलाए। और खाना बनाने का समय हो गया।

मेने और मेरी देरानी दोनोने मिलके शाम का खाना बनाया। फिर हम सबने साथ मिलके खाना खाया। और घरकाम लिपटाया उसके बाद मेरे पति के साथ टहलने चली गई। १०:३० बज गए थे फिर में अपने बैडरूम में गई मुझे मेडिसिन लेनी थी वह मेने ली और हल्दीवाला दूध पीकर सो गई।

 

------------------------------------------------------------------------------------

English Translation


Hello friends, 

Good morning

Woke up today at 5:30 am and saw his palm and chanted the mantra. After that I went fresh in the bathroom and ran in the garden. Then I went to take a bath and after that I dressed up. After that I sat in the worship room and prayed to God and meditated for 15 minutes.

When I went to the kitchen at 7 o'clock. Today I had to make a kitchen, today I had made lbhindi sabji and a beans. Bhindi sabji is very much like my husband. What to cook in my house tomorrow morning is decided in the evening the next day. I built the kitchen and my sister-in-law, washed all the clothes together. Put kitchen and laundry work at 8:30. We also have washing machines and use them very rarely. 

Then at 8:45 we all meet and have breakfast. There were sprouted mungs and soaked almonds with this morning's meal. After that the three of us (me, my derani and my jethani) got together and wrapped all the household work, washing utensils, clothes and bathrooms, and sweeping. We do homework ourselves.

Today my niece and niece from my village and my elder mother-in-law are also coming with her. My elder mother in law is very good. She came here last year in Ahmedabad. After that, they did not get a chance to come. Because COVID-19 was wreaking havoc.

I got free at 10:45 pm. After that, the people who used to watch serials, WhatsApp and YouTube. Then I opened my laptop and started writing blogs. I had to make lunch then And ironed the clothes. I went to the cook. And cooked food. The afternoon work lasted till 3 pm, which I do every day.

When I did not go to rest at 3 o'clock, my niece, nephew and great mother-in-law arrived at that time. He had called and told that his lunch was not to be prepared, he was going to come to the hotel on the way. My niece has come here to study college. She is in her first session of civil engineer. Till now she used to study online. But her exam is coming up, so she needs to go to college more.

I had a little discussion with her about her studies and she told me that she would stay till the hostel meet because her college is very far from our house. My niece is better at studies. She has passed with a high score in 12th science. And admission is also available for free.

I did not rest today. Then I did my office work on laptop from 4:00pm to 6:30pm. Then in the evening light the lamp to God. And it's time to cook.

Both I and my wife made dinner together. Then we all had dinner together. And wrapped homework, then went for a walk with my husband. It was 10:30 then I went to my bedroom, I had to take medicine, I took it and Haldiwala fell a sleep after drinking milk.

Comments