VALENTINE DAY - 14 Feb , 2021

नमस्ते दोस्तो ,
शुभसवार  

आज में सुबह ६ बजे उठी और अपनी हथेली देखकर मंत्र उच्चारण किया। 

कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती ।
करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम ॥

इस श्लोक  का अर्थ ये है की मेरे हाथ के सामने देवी लक्ष्मी का वास है। केंद्र भाग का घर विद्यादात्री सरस्वती और भगवान विष्णु का मूल भाग है। इसलिए मैं उसे सुबह देखता हूं। इस श्लोक में लक्ष्मी, धन की देवी, सरस्वती, विद्या की देवी और सृष्टि के प्रणेता भगवान विष्णु की प्रशंसा की गई है, ताकि जीवन में धन, ज्ञान और भागवत कृपा प्राप्त हो।

दिन की शुभ शुरुआत की शुभ चीजों को देखकर ही शुरू करें। इसके लिए, भारतीय ऋषियों और संतों ने हमें हाथों के दर्शन का संस्कार दिया है। शास्त्रों में भी जागने पर, दोनों हाथों की हथेलियों (करतल) के दर्शन का विधान है। इससे व्यक्ति की स्थिति में सुधार होता है और भाग्य में वृद्धि होती है। इसलिए मैं इस श्लोक का प्रतिदिन उच्चारण करती  हूं। 

उसके बाद मेरे पति को वैलेंटाइन डे  विश किया। 

फिर मैं स्नान करने जाती हूं और तैयार होती  हूं। उसके बाद मैंने पूजा कक्ष में बैठकर भगवान से प्रार्थना की और १५  मिनट तक ध्यान किया। ७  बजे मैं किचन में गई । आज रविवार होने के नाते मैंने नाश्ते के लिए चाय और थेपला  बनाया। भोजन के बाद घर की सफाई की।  बर्तन, कपड़े और बाथरूम धोना और झाड़ू - पोछा  लगाए । हम स्वयं गृहकार्य करते हैं।

१०:३०  बजे तक सब कुछ हो जाता है। ४५  मिनट के बाद मैं मोबाइल देखती हूं। मोबाइल में मैं अनुपमा धारावाहिक, यूट्यूब देखती हूं और अपना व्हाट्सएप चेक करती  हूं। सुबह ११:०० बजे - १२:३० बजे के बाद लैपटॉप में ब्लॉग और कुछ नई गतिविधि करती  हु । फिर दोपहर का भोजन किया, आज दालभात की सब्जी रोटी पापड़ बनाए  थे । 

हम सभी ने एक साथ खाना खाया। उसके बाद झाड़ू - पोछा , बर्तन और कपड़े इस्त्री करें। उसके बाद मैंने एक घंटे आराम किया। ४ - ६:३० लैपटॉप पर काम किया। फिर रात का खाना बनाया  इसके तुरंत बाद सब काम पूरा किया । १०  बजे मैं अपने पति के साथ टहलने चली गई। उसके बाद जब मैने बैडरूम  में प्रवेश  किया तब मेरे पतिने मुझे वैलेंटाइन डे गिफ्ट दी।

१०:३० बजे मैं घर आइ  और हल्दी वाला दूध पिया। और मैं ११ बजे बिस्तर पर सोने के लिए चली गइ ।
 
--------------------------------------------------------------

English translation

Hello friends, 

Good morning

 

Today I woke up at 6 o' clock in morning. I woke up and looked at my palm and spoke the verse.

Karagre Vasate Lakshmi: Karamadhye Saraswati .
Karmule   tu  govindah:  Prabhate Kardarshanam.  
 
That is, in the front of my hand is the abode of Goddess Lakshmi. The centra partis home toVidyadatri Saraswati and the original part to Lord Vishnu. So I see him in the morning. Thisverse praises Lakshmi, the goddess of wealth, Saraswati, the goddess of learning, and Lord Vishnu, the pioneer of creation, to attain wealth, knowledge and Bhagavat grace in life.

Bcoz the auspicious start of the day begins with seeing auspicious things. For this, Indian sages and sages have given us the sacrament of Darshan of hands. In the scriptures also, upon waking up, sitting on the bed is the law of the philosophy of the palms (kartal) of both hands. This improves a person's condition and increases luck. That's why I pronounce this verse daily.

After that wished my husband Valentine's Day.Then I go to take bathe and get ready. After that I sat in the worship room and prayed to God and meditated for 15 minutes. At 7 o'clock I went to the kitchen. Today being Sunday I made tea and thepla for breakfast. Cleaned the house after the meal. In cleaning washing a dishes, clothes and bathroom, sweep amd mop. We do the housework ourselves.

By 10:30 everything is done. After 45 minute I watch mobile. In mobile I watch anupama serial ,youtube and check my whatsapp. Blog and something new activity in laptop after 11:00am - 12:30pm. Then made lunch, today was Dalbhat vegetable roti papad. 

We all ate together and had dinner. After that, sweeep, mop, utensils and ironing the clothes. Free at 3pm. After that I rested for 1 hour. 4:00pm - 6: 30pm work on laptop. Then make dinner for the night. Soon after that everything settled down. At 10 o'clock I went for a walk with my husband.Then when I entered the bedroom, my husband gave me a Valentine's Day gift.

10:30pm I came home and drank turmeric milk. And I went to bed at 11 o'clock.

 
 
 

 

 


Comments

Post a Comment