INDRODAPARK - 21 Feb, 2021
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjxUmkJ94ocLQOzOEZJpBoCPzbgjX2-QBwCBUSvVVkOAi9vBw3aDGHEnIutX9aV7Fq7JfCtPYaYj1Chqzkrcuk_cjHGgWvd7WWF7bJLFWK_0OKH8KQ2yuIIIly-EQ5pSocVHA5JNhinK6k/w695-h334/Indroda-Dinosaur-and-Fossil-Park-Thumbnail.jpg)
नमस्ते दोस्तो, शुभसवार आज में सुबह ७ बजे उठी क्योकि आज रविवार है तो फिर काज किसीका टिफ़िन बनाना नहीं था। मे फ्रेश होकर गार्डन में टहलने गई। उसके बाद ८ बजे मेने सुबह का नास्ता बनाना शुरू किया। आज मेने नास्तेमें ढोकला और साथमे चाय बनाई थी। मेरी देरानी और जेठानी ने सारे कपडे धो डाले। ९ बजे हम सबने मिलके नास्ता किया। जब हम नास्ता कर रहे थे उस समय पर मेरे जेठजीने बताया आज इन्द्रोडा नेचर पार्क जाना है। मेने और मेरी सास ने मिलके घरका सारा काम किया। मेरी देरानी और जेठानी अपनी दोनों बच्चियों को तैयार किया। आज हमे घरसे ही नास्ता बना के ले जाना था। क्युकि वहा इन्द्रोडा नेचर पार्क में खाने की कोई व्यवस्था नहीं है।तो मेने हम सब के लिए आलू-पोहे बनाये। और साथमे नमकीन (मूंगदाल, चनादाल, सिंगभुजिया)और भेल बनाने के लिए साथमे प्याज, टमाटर,धनिये और नींबू लिए। आज मेरे साथ मेरे पति, मेरे दोनों जेठ-जेठानी, देर-देरानी, मेरे तीनो भतीजी और एक भतीजा थे। हम घरसे ११ बजे निकले। ११:३० बजे तक हम इन्द्रोडा नेचर पार्क पहुंच गए। हमने सबकी टिकिट ली और प्रवेश हुए। यह पार्क गांधीनगर में उपस्थित है। COVID...